Criminal Procedure Code, 1973 दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973
Criminal Procedure Code, 1973 दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 1. Police report under the Code of Criminal Procedure means: (A) The report lodged by the complainant in the police station (B) Report sent by the officer-in-charge of the police station to his superior. (C) Report sent by a police officer to a Magistrate under section 173(2) (D) Report recorded in the case diary दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत पुलिस रिपोर्ट का अर्थ है ? (A) पुलिस थाने में शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट (B) पुलिस थाने के भारसाधक अधिकारी के द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट रिपोर्ट (C) पुलिस अधिकारी द्वारा धारा 173 (2) के अधीन मजिस्ट्रेट को भेजी गई (D) केस डायरी में दर्ज रिपोर्ट 2. Under Section 102 of Cr.P.C. who is authorised to seize stolen property ? (A) Police officer (B) Judicial magistrate (C) Executive magistrate (D) Special magistrate दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 102 के अंतर्गत चुराई हुई सम्पत्ति को...