UPPSC RO/ARO एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी होने की सूचना आ चुकी है।

 UPPSC RO/ARO एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी होने की सूचना आ चुकी है। अब सारा दारोमदार तैयारी करने वालों पर है कि वो अपनी तैयारी कब से शुरू कर रहे हैं और किस तरह से शुरू कर रहे हैं???


हमारे हिसाब से तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए और सबसे पहले PYQ से ही शुरू करना चाहिए।


फिर उसके बाद करेंट अफेयर्स करीब 14 महीने का पढ़ना जरूरी है।


इसके अलावा पैड बैच 25 अगस्त 2023 से शुरू होने वाला है जिसकी फीस बहुत ही नाममात्र की होगी और उसमें पूरा पाठ्यक्रम ही खत्म नहीं किया जाएगा बल्कि टेस्ट, अतिरिक्त क्लासेज के माध्यम से आपकी तैयारी को बेहतरी प्रदान की जाएगी। 


Comments

Popular posts from this blog

Biology की कुछ महत्वपूर्ण शाखाएँ

TOP 20 History GK Question and answer in Hindi 2025

Criminal Procedure Code, 1973 दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973